Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपटियाला से अंबाला जाने वालों के रूट हुए डायर्वट,...

पटियाला से अंबाला जाने वालों के रूट हुए डायर्वट, जानें पूरा मामला

पटियाला (EXClUSIVE): पटियाला के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परी ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब के 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद हरियाणा पुलिस ने शंभू टोल को पटियाला से हटा दिया है।

शंभू टोल प्लाजा के रास्ते अंबाला जाने वाला ट्रैफिक 10 फरवरी की सुबह से वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है। अंबाला के एसएसपी द्वारा लिखे गए पत्र के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि अंबाला पुलिस ने अंबाला-दिल्ली से आने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

शौकत अहमद पराई ने बताया कि शंभू से अंबाला की ओर जाने वाले यातायात को शंभू-राजपुरा-बनूड़-पंचकूला-नाडा साहिब-बरवाला-सहजादपुर-साहा के अलावा शंभू-राजपुरा-बनूड़ एयरपोर्ट रोड-डेराबसी-अंबाला-दिल्ली रूट से डायवर्ट किया जाएगा।

शाहबाद-दिल्ली मार्ग का सहारा लिया जा सकता है। तीसरा रूट राजपुरा-पटियाला-पिहोवा-कुरुक्षेत्र-दिल्ली या चौथा रूट राजपुरा-पटियाला-पिहोवा-152डी एक्सप्रेस-वे-रोहतक-दिल्ली लिया जा सकता है।

पटियाला के उपायुक्त शौकत अहमद परी ने 10 फरवरी से अगली सूचना तक पटियाला-राजपुरा-शंभू मार्ग से अंबाला-दिल्ली जाने वाले यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह दी है।

spot_img