HomeLatestWorld Cup 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा...

World Cup 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

नई दिल्ली (Exclusive): विश्व कप मौच के दौरान भारतीय टीम बेहतरीन पर्दशन कर रही है। वहीं, भारतीय खिलाड़ी नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं।

इसी बीच, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कमाल कर दिया है। दरअसल, उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो पिछले 40 साल में कोई कप्तान नहीं कर सका।

रोहित ने बनाया यह रिकॉर्ड

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों जड़े। 61 रन की पारी खेलने के साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। नीदरलैंड की 9 विकेट गिरने के बाद रोहित गेंदबाजी के लिए उतरे। रोहित ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही आखिरी विकेट ले लिया।

पिछले 40 साल के इतिहास में वर्ल्ड कप मैच में फिफ्टी और 1 विकेट लेने वाले रोहित पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 160 रनों से बड़ी जीत अपने नाम की। 411 रनों का बड़ा टारगेट देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने 250 रनों पर टीम को हरा दिया।

spot_img