नई दिल्ली Exclusive: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ब्लॉकबस्टर मुकाबले का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है।
ईशान किशन के लिए सहानुभूति
इस कारण ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा। इसी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का दर्द छलका और उन्होंने बड़ी बात कह डाली। रोहित ने कहा कि शुभमन गिल को ईशान की जगह शामिल किया गया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है और उनके लिए सहानुभूति है। जब भी हमें जरूरत पड़ी है वो आगे आए हैं। वहीं गिल कुछ सालों से स्पेशल प्लेयर रहे हैं।
रोहित ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। यह अच्छा ट्रैक है, ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला। बता दें कि, डेंगू बुखार के कारण गिल भारत के शुरुआती दो मैचों में भाग नहीं ले पाए थे।
टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।