Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestजालंधर में बड़ी वारदात-घर में परिवार को बंधक बना...

जालंधर में बड़ी वारदात-घर में परिवार को बंधक बना कर की लूट

जालंधर (Exclusive): जालंधर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है जहां पर घर का गेट खुला रखना एक परिवार को मंहगा पड़ा। थाना नंबर 7 के तहत आते कुक्की ढाब के पास बैंक कालोनी में एक घर में परिवार को बंधक बना कर लूटने की वारदात सामने आई है।

पता चला है कि अनिल कुमार जो सरकारी विभाग में तैनात है, घर के अंदर था कि घर का गेट खोल कर तीन युवक अंदर आए। तीनों ने अंदर आते ही हथियार निकाल लिए तथा अनिल कुमार, उसकी मां औऱ परिवार के अन्य लोगों को तुरंत नकदी व गहने निकालने को कहा।

लूट करने आए युवकों के पास रिवाल्वर व तीखे हथियार थे तथा वह एक्टिवा पर सवार हो कर आए थे। फिल्हाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है

Read More

spot_img