

जालंधर (Exclusive): पंजाब में क्राइम दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हत्या, लूट व चोरी की घटनाएं तो अब आम बात हो गई है। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं है और वह नियमों को ताक पर रखकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं क्राइम पर नकेल कसना पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है।
ताजा मामला पंजाब के जालंधर से सामने आया है। यहां पाहवा रिफरेशमेंट की ब्रांच के स्टाफ सदस्यों से दो अलग-अलग जगह पर लूट हो गई। मालिक सुखदीप सिंह ने बताया कि उनकी शहीद उधम सिंह नगर में एक ब्रांच है। वहां से दुर्गेश सेल के पैसे लेकर श्री राम चौक स्थित मेन रेस्टोमेंट में जमा करवाने आ रहा था। उसके पास करीब छह हजार रुपए थे।
धोबी घाट पहुंचते ही तीन युवकों ने उस पर धावा बोल दिया और पैसे व फोन छीनकर फरार हो गए। इसके अलावा करीब 600 रुपए उनके निजी थे और वह भी लूट लिए गए। अभी चर्चा चल ही रही थी कि इसी दौरान पता लगा कि उनके एक अन्य स्टाफ के सदस्य से गुलाब देरी रोड पर लूट हो गई है। उससे भी मारपीट कर पैसे व मोबाइल लूट लिया गया।
लूट की सूचना मिलते ही थाना चार और रामामंडी की पुलिस समेत पीसीआर टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना चार के प्रभारी गुरप्रीत सिंह का कहना है कि गन प्वाइंट पर लूट का होना अभी क्लीयर नहीं है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।