Saturday, July 26, 2025
HomeBreaking Newsजालंधरः गनपॉइंट पर लुटेरे ने जिम मैनेजर से छीना...

जालंधरः गनपॉइंट पर लुटेरे ने जिम मैनेजर से छीना फ़ोन

जालंधर(Exclusive) जालन्धर (Jalandhar)के पक्का बाग (Pakka Bagh) इलाके में वीरवार की रात नौकरी (Job) से वापिस आ रही एक जिम की मैनेजर (Gym Manager) से गनपॉइंट (Gunpoint) पर एक लुटेरे ने उसका फ़ोन (Phone) छीन (Snatch) लिया।

महिला ने घर बताया तो उसके पिता ने पुलिस में फोन किया। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फूटेज़ भी चैक की जा रही है।

जालन्धर के पक्का बाग इलाके में उस समय सनसनी मच गई जब एक महिला ने बताया कि एक लुटेरे ने गनपॉइंट पर उसका आईफोन छीन लिया है।

अनु ठुकराल नाम की ये महिला मॉडल टाउन के नियो फ़िटनेस जिम में काम करती है और अपनी ड्यूटी से पक्का बाग स्थित अपने घर रात साढ़े नौ बजे लौटी ही थी कि घर के पास की गली में उसके साथ ये हादसा हुआ।

महिला के पिता ने पुलिस को जानकारी दी तो थाना नम्बर 4 से पुलिस वहां पहुंची।महिला ने उसका पीछा भी किया लेकिन वो गिर कर घायल हो गई।

अनु के अनुसार वो ड्यूटी से वापिस पहुंची थी के एक पैदल लड़के ने जिसने मूंह पर मास्क लगाया हुआ था ने उसके सर पर पिस्तौल रख दी और बोला कि अपना फ़ोन दे दो । फ़ोन लेकर वो चला गया।

वी ओ 2 मौके पर पहुंचे जांच अफ़सर सुच्चा सिंह ने कहा की महिला में पिता ने शिकायत दी है और हम इसके बयान लेंगे और जांच करेंगे ।उन्होंने कहा कि हम आसपास के सीसीटीवी कैमरा से भी जांच करेंगे।

spot_img