Tuesday, April 29, 2025
HomeBreaking Newsपंजाबः रीजनल मैनेजर के परिवार को बंधक बनाकर लूटा

पंजाबः रीजनल मैनेजर के परिवार को बंधक बनाकर लूटा

मोहाली (Exclusive) मोहाली के जीरकपुर में बड़ी लूट की घटना हुई है। शहर में रहने वाले मुथूट फाइनेंस के रीजनल मैनेजर के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

बदमाशों ने जीरकपुर के शर्मा एस्टेट में मुथूट फाइनेंस के रीजनल मैनेजर की पत्नी, बेटे व नौकरानी को गन प्वाइंट और हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट की है।

बदमाशों ने वीरवार दिन दहाड़े दोपहर करीब 12 बजे घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। वारदात के समय घर में रीजनल मैनेजर जय देव गोयल की पत्नी नरेश गोयल, बेटा कपिल गोयल और नौकरानी मौजूद थी।

12 बजकर 3 मिनट पर हाथ में बैग लिए एक युवक पहले घर में दाखिल हुआ, जिसके बाद चार और युवक घर में घूस गए। आरोपियों ने घर में मौजूद सभी को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया।

बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले बेटे कपिल गोयल से मारपीट की और तलवार गर्दन पर रखकर पत्नी नरेश कुमारी को घर पर रखा कैश और सोना लाने को कहा। दो घंटे सभी को बंधक बनाकर रखा और सारा घर खंगाल दिया। लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

spot_img