दिल्ली (Exclusive): कोरोना वायरस के बीच एक और राहत भरी खबर सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार एक अध्ययन में इस बात का खुलासा किया गया है कि कोरोना संक्रमण से उबले हुए व्यक्ति को टीकाकरण के बाद केवल 20 से 22% ही दोबारा अस्पताल जाने की जरूरत पड़ती है।
यानी कि इसमें राहत की बात यह है कि 80% से ऊपर लोगों को टीकाकरण के बाद अस्पताल जाने का जोखिम नहीं रहता। वही स्टडी में एक और खुलासा किया गया कि 20 22% में से केवल 8% लोग ही ऐसे होते हैं जिनको ऑक्सीजन की जरूरत होती है। टीकाकरण के बाद यह खुलासा बेहद ही सकारात्मक माना जा रहा है।
इस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि टीकाकरण के बाद लोगों में इम्यून सिस्टम में बेहद मजबूती आई है इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमण दोबारा होने वाले लोगों की मौत का खतरा बेहद ही कम है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से जारी है हालांकि चिंता की बात यह है कि भारत में कोरोनावायरस की भी पुष्टि की गई है। ऐसे में सरकार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की डोज जा रही है।