

बठिंडा (TE): बीते कुछ समय पहले अमृतसर में एक के बाद एक करके कुल 3 धमाके है। वैसे तो धमाके इतने जोरदार नहीं थे। ऐसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान होने से बच गया। मगर फिर भी इसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया था। इसी के साथ पुलिस भी सतर्क हो गई थी। अब ऐसी ही एक खबर पंजाब के बठिंडा शहर से आ रही है।
बठिंडा में धमाकों की साजिश
बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों द्वारा बठिंडा में बड़े ब्लास्ट करने की साजिश हो रही हैं। बता दें, किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बठिंडा में धमाके करने के लिए धमकी भरे पत्र भेजे गए। ये पत्र राजनेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के यहां भेजे गए हैं। ऐसे में इन पत्र को पढ़कर पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है।
बठिंडा के SSP ने बताया
इस मामले की जानकारी देते हुए SSP गुरनीत खुराना ने बताया कि इस केस में मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसे में पुलिस गहराई से जांच कर रही हैं। उनके मुताबिक वे जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति को पुुलिस हिरासत में लेंगे। उन्होंने बताया कि ये धमकी भरे पत्र पोस्टमैन द्वारा भेजे गए थे। इनमें से 1 पत्र असली और बाकी के 5 फोटो कॉपी हैं। इसी के साथ पत्र में जिन स्थानों में ब्लास्ट करने का कहा गया है वहां पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही उन स्थानों को सुरक्षा प्रदान की गई है।
पत्र में शख्स ने लिखी ये बातें
बात धमकी भरे पत्र की करें तो इसमें अनजान व्यक्ति ने लिखा कि आपको जानकर बहुत खुशी होगी। 7 जून 2023 को बठिंडा शहर में करीब 10 जगहों पर धमाके होंगे। इसके लिए सारा सामान पहुंचा दिया गया है। अब बेचारी पुलिस और मिट्री के बस की बात नहीं है यानी वो कुछ नहीं कर सकते हैं। अब तो बठिंडा को बस भगवान ही बचा सकता है। इसी के साथ शख्स ने उन 10 जगहों के बारे में बताया जहां वह धमाके करेगा।
आगे उसने लिखा कि हम ड्रोन या रिमोट से ये धमाके 100 प्रतिशत करेंगे। अमृतसर में हुए धमाके तो सिर्फ ट्रेलर थे। अभी तो पिक्चर बाकी है। जिसे जो करना है कर लें। हम पंजाब में हिंदू और मुस्लमानों को नहीं रहने देंगे। आखिर में उसने लिखा कि मुझे पकड़कर दिखाओगे तो मानू। खालिस्तान हमारा मिशन है, जिंदाबाद है और सदा जिंदाबाद रहेगा। इसी के साथ उसने 7 जून 2023 की तारीख लिखकर ऊपर तबाही लिखा है।