लुधियाना Exclusive: पंजाब का लुधियाना शहर बुधवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ से हर कोई सहम गया। हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ सफलता लगी।
वारदात के लिए घर से निकला था बदमाश
पुलिस ने गैंगस्टर सुखदेव उर्फ विक्की को एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर को करीब छह गोलियां लगी। जानकारी के मुताबिक, बदमाश भैणी साहिब के रास्ते से बीती शाम वारदात के लिए घर से निकला था।
फिर क्या था गोलियों की बौछार शुरू
सीआईए-2 के इंचार्ज बेअंत जुनेजा को इसकी सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने भैणी साहिब व आस-पास के गांवों में गश्त शुरू कर दी। हुआ यूं कि पुलिस को आता देख वह भागने की कोशिश करने लगा। फिर क्या था गोलियों की बौछार शुरू हो गई।
दोनों तरफ से चली 20 गोलियां
हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण इंचार्ज बेअंत जुनेजा गैंगस्टर की तरफ से की गई फायरिंग में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने करीब 10 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। मौके पर दोनों तरफ से 20 गोलियां चली।
बताया जा रहा है कि, यह कुल चार लोगों का गैंग था। हाल ही में इन्होंने शराब ठेकेदार के साथ-साथ मनी एक्सचेंजर व एक कैमिस्ट को भी अपना निशाना बनाया था। वह आठ दिसंबर से लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था।