Sunday, April 20, 2025
HomeBreaking Newsमस्ती करने के लिए हिमाचल जाने वाले पहले पढ़...

मस्ती करने के लिए हिमाचल जाने वाले पहले पढ़ लें खबर

शिमला (Exclusive): अगर आप भी घूमने के लिए तैयारी कर रहे हैं तथा आपका हिमाचल जाने का मन है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल जाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही राज्य मौसम विभाग ने सूबे में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर ज़िलों में भारी बारिश की पूरी संभावना है जिसके चलते इन जिलों के लिए खासतौर पर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वुभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे भारी बारिश के चलते बेहद  महत्वपूर्ण हैं।

वहीं राज्य के 10 जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर भी बारिश आसमान से आफत के रूप में बरस सकती है।

इन इलाकों में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अनुमान के के मुताबिक सक्रिय है। ज़िला कांगड़ा के धर्मशाला में 230 मिलीमीटर जबकी हमीरपुर मंडी और बिलासपुर मे भारी से भी भारी बारिश दर्ज की गई है।

विभाग के मुताबिक आए 48 घण्टों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अगले 24 घण्टों में बारिश में और बढ़ोतरी होगी। इसे देखते हुए राज्य के सभी 12 जिलों में अलग से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को अपनी औऱक्षा को लेकर खास ख्याल रखने के सलाह भी दी है। हालांकि राज्य के किन्नौर, चम्बा और लाहौल स्पीति में कमबारिश होगी। मॉनसून फिलहाल विराम लेने के मूड में नहीं है।

Read More

spot_img