जालंधर (TES): जब से देश में नोटबंदी हुई है उसके बाद से अक्सर भारतीय करंसी को लेकर समय समय पर कई तरह की अफ़वाहें बाज़ार में फैलती रही है। हाल ही में 2 हज़ार और 500 के नोटों को लेकर ख़ूब ख़बरें वायरल हो रही थीं लेकिन अब इस मामले में RBI ने 500 के नोट को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है।
अगर आपके पास भी पाँच सौ का नोट हैं तो आप के लिए यह ख़बर बेहद ज़रूरी है। दरअसल इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि 500 के दो तरह के नोट बाज़ार में चल रहे हैं। आपके पास अगर इनमें से एक तरह का नोट है तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि यह नोट नक़ली हो सकता है।
इस मामले में अब जो वायरल हुई वीडियो है उसको लेकर RBI ने बयान जारी किया है। RBI ने कहा है कि वीडियो में दी गई जानकारी ग़लत है। दोनों एक ही तरह के नोट असली हैं। ऐसे में यदि आपके पास भी 500 रुपया का कोई भी ऐसा नोट है घबराने की ज़रूरत नहीं है। RBI ने इस बात को लेकर साफ़ कहा है कि दोनों तरह के नोट सामान्य हैं।
इस तरह की और जानकारी पाने के लिए और हमारे Whatsapp Group को ज्वायन करने के लिए यहां Click करें।