Monday, December 1, 2025
HomeLatest2000 के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, इनके पास...

2000 के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, इनके पास से निकले सबसे ज्यादा करंसी नोट

नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक के पास 2,000 रुपए के 88 फीसदी नोट वापिस आ चुके हैं। बैंक के अनुसार, 3.14 लाख करोड़ रुपए मूल्‍य के 2,000 रुपये के नोट 31 जुलाई तक बैंकों के पास जमा या एक्‍सचेंज करवाए जा चुके हैं। आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि ज्यादातर नोट आम आदमी नहीं बल्कि बिजनेसमैन द्वारा जमा और एक्‍सचेंज करवाए जा रहे हैं।

मनीकंट्रोलकी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपए के करेंसी वापिस लेने का ऐलान किया था। बैंकों को मिले 87 फीसदी नोट डिपॉजिट के जरिए वापिस मिल गए हैं, जबकि 13 फीसदी एक्सचेंज के जरिए आए हैं। 2,000 रुपये के सबसे ज्‍यादा नोट SBI में आए हैं। इस बैंक में 14,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जमा कराए गए हैं।

58 फीसदी व्‍यापारियों ने जमा कराए नोट
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के एमडी और सीईओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक में 3,589 करोड़ रुपए के नोट जमा या एक्सचेंज किए गए हैं और उनके पास 40 फीसदी नोट्स छोटे व्यापारियों के जरिए वापिस आए हैं।

इसी तरह UCO Bank के पास 3,471 करोड़ रुपये के नोट आए हैं, जिसमें 42 फीसदी नोट आम आदमी और 58 फीसदी व्‍यापारियों से मिले हैं। वहीं, सिटी यूनियन बैंक में 380 करोड़ रुपये के नोट जमा कराए या बदलवाए गए हैं, जिसमें करीब 90 फीसदी नोट बिजनेसेज से मिले हैं।

spot_img