लुधियाना : यूथ अकाली दल की तरफ से बुधवार को जिला प्रधान गुरदीप सिंह के नेतृत्व में लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू के लापता होने के पोस्टर लगाए गए। यूथ अकाली दल के जिला प्रधान गुरदीप सिंह ने लोगों से अपील की कि रवनीत बिट्टू को ढूंढ कर लुधियाना लाया जाए क्योंकि लुधियाना के लोगों ने उनको वोटों डाल कर सांसद बनाया था और आज कोरोना की मुश्किल घड़ी में लोग उनकी तालाश कर रहे है।
गुरदीप सिंह ने कहा कि आज के समय में लोग मुश्किल घड़ी का सामना कर रहे है। शहर के अस्पतालों में बैड नहीं है, ऑक्सीजन की कमी है, निजी अस्पताल वाले मरीज़ों को लूट रहे हैं परन्तु इस सबसे लुधियाना के रवनीत बिट्टू बेख़बर है।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद रवनीत बिट्टू लुधियाना में दिखाई ही नहीं दिए और कभी-कभी वह दिल्ली या चंडीगढ़ कोठी में बैठे फेसबुक पर वीडियो डाल देते है। गुरदीप सिंह ने कहा कि आज ज़रूरत है कि रवनीत बिट्टू अस्पतालों में जाकर प्रबंध देखे और जिस चीज की ज़रूरत है, उसके लिए वह अपने फंड से प्रशासन को पैसा दें।
उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोगों को यह तक नहीं पता कि रवनीत बिट्टू का दफ्तर कहां है और बिट्टू कभी किसी का फ़ोन तक नहीं उठाते। गुरदीप सिंह ने कहा कि जो गर्भवती महिला की मौत बैड न मिलने के कारण सिविल अस्पताल में हुई, उसका ज़िम्मेदार कौन है?