पंजाब (Exclusive): फिल्म ‘एनिमल’ को जहां फैंस का प्यार मिल रहा है वहीं कुछ लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने फिल्म के दृश्यों और शब्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि फिल्म में संत कबीर सिंह के पवित्र शब्दों को गलत तरीके से दिखाया गया है। इसके अलावा सिख कम्युनिटी ने फिल्म के कुछ सीन्स पर भी विरोध प्रकट किया।
यही नहीं, फिल्म में संत कबीर सिंह का अपमान और गलत दृश्यों के लिए सिख कम्युनिटी ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और बॉबी देयोल से माफी मांगने के लिए कहा है।
गाने को लेकर भी हुआ विवाद
बता दें कि फिल्म एनिमल का चर्चित गाना अर्जन वैली को लेकर भी जालंधर के गायक गुरमीत सिंह मीत ने केस दायर किया है। उनका कहना है कि यह गाना उन्होंने साल 2015 में रिकॉर्ड किया था, जिसे बापू देव सिंह थरकियां ने लिखा है। उनके पास इसके सारे राइट्स भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में मौजूद गाने के बोल हबहू कॉपी किए गए हैं।