

राजस्थान(Exclusive): राजस्थान एक बार फिर भूकंप के झटकों के साथ दहल गया। अभी हाल ही में बीकानेर में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बीते दिन 5 बजकर 24 मिनट पर 5.3 रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी गई थी।
लेकिन अभी इसे एक ही दिन हुआ था कि एक बार फिर राजस्थान में झटके महसूस किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार आज वीरवार को सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर राजस्थान में भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है। हालांकि इससे जान माल को कोई ख़ास हानि नहीं पहुंची है। फिलहाल दो दिन में दो बार झटके महसूस करने से लोगों में दहशत का माहौल है।