चंडीगढ़ (TES): बीते दिन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख व उनके समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया है। इस दौरान दोनों के बीच खूनी झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं इस बात की निंदा करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग बोले है।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से की ये अपील
उन्होंने कहा कि अजनाला कस्बे हुई हिंसा की वे निंदा करते हैं। बीते दिन ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के समर्थकों ने पुलिस थाने पर हमला करके कई पुलिसकर्मी घायल किए। उन्होंने उनके द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की पावन बीड़ को थाने ले जाने की बात को भी गलत कहा। ऐसे में उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस मामले का नोटिस लेने को कहा है। इसके साथ नेता जी ने उनसे इस मामले की आगे कार्रवाई करने की अपील की है।
वड़िंग ने सरकार को दी चेतावनी
इसके अलावा वड़िंग ने सरकार को चेतावनी देते कहा कि ऐसे मामले पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस लोगों को किसी भी हालत में माफ नहीं करना चाहिए। आगे वड़िंग ने कहा कि पंजाब के ही कुछ लोग राज्य में दोबारा हिंसा लाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं ऐसे दिन देखने के लिए आम आदमी पार्टी का चुनाव नहीं किया गया है। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान को इसपर कार्रवाई करने की अपील करते कहा कि आज ये जो हम देख रहे हैं वह हमें अतीत की याद दिला रहा है, जिससे हर पंजाब का आदमी सहमा हुआ है।
वारिस पंजाब दे प्रमुख को बताया कायर
आगे वड़िंग ने वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को गुरु ग्रंथ साहिब की पावन बीड़ थाने जाने के काम की निंदा की। उन्होंने उनके द्वारा इस काम करने पर उनकी कायरता बताई। राजा वड़िंग ने कहा कि, अगर वे सच में गुरु साहिब पर विश्वास करते हैं तो उन्हें पुलिस से लड़ने के लिए थाने जाने की कोई जरूरत नहीं है।
लोग हिंसा नहीं शांति चाहते
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे चेतावनी देते कहा कि पंजाब फिर से अंधकार और हिंसा को सहन नहीं कर सकता है। इसे अमृतपाल जैसे लोग राज्य को थोपने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग राज्य में शांति चाहते हैं वे हिंसा को किसी भी कीमत में बर्दाशत नहीं कर पाएंगे।