

पंजाब (Exclusive): पंजाब में तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बाद बारिश की संभावना है। दरअसल, पंजाब में मौसम को लेकर ताजी जानकारी सामने आई है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पंजाब के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। वहीं, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भी पंजाब के 7 जिलों में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, शहीद भगत सिंह नगर और पठानकोट में तेज हवाओं के साथ बिजली और बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, पंजाब के कई जिलों में 17 सितंबर तक बादल छाएं रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है।
गौरतलब है कि सोमवार को भी पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम केंद्र ने लुधियाना में 0.8 मि.मी., चंडीगढ़ में 9.8 मि.मी., पठानकोट में 0.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी।