पंजाबः पंजाब में बारिश से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई, जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, बाढ़ के कारण अब तक करीब 29 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं जबकि 3 अभी भी लापता है। बारिश के कारण पंजाब के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसमें मोहाली, पटियाला, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, पठानकोट, फिरोजपुर, फरीदकोट, फतहेगढ़ साहिब, रूपनगर, होशियारपुर, लुधियाना, मोगा और संगरूर शामिल हैं। इन जिलों के 1390 गांव अभी भी बाढ़ग्रस्त हैं।
बाढ़ग्रस्त इलाकों में अभी भी रेस्कयू ऑपरेशन चल रहा है। राज्य में करीब 25 हजार160 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सरकार के 164 राहत कैंपों में 3,331 लोग रह रहे हैं, जिसमें से सबसे अधिक 56 राहत कैंप जालंधर में हैं। मौसम विभाग ने कल भी पूरे पंजाब में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, शनिवार को मानसा, सरदूलगढ़ के चांदपुरा में 30 फीट घग्गर का किनारा टूट जाने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया। लोगों ने खुद मिट्टी की बोरियां रख हालात काबू करने की कोशिश की लेकिन दरार 80 फीट तक पहुंच गई है। इसके कारण मानसा व आसपास के इलाकों में शाम तक दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।