Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestPunjab के इन जिलों में बारिश का Alert, मौसम...

Punjab के इन जिलों में बारिश का Alert, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में मौसम लगातार करवट ले रहा है। कल पंजाब के कई इलाकों में हुई हल्की बूंदाबादी के कारण तापमान में अचानक कमी आ गई, जिसके कारण ठंड महसूस होने लगी है। इसी बीच, मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। आज पूरे दिन पंजाब में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। विभाग के अनुसार, पंजाब के पटियाला, संगरूर, लुधियाना, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में हल्की बारिश हो सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हो सकता है। हालांकि इसके कारण तापमान में गिरावट आएगी। पिछले दिनों बारिश के कारण तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश व पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, यहां अगले 2 दिनों में हल्की शीतलहर चलने का भी अनुमान है। ऐसे में लोगों को इस दौरान यात्रा ना करने की सलाह दी जा रही है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

विभाग का अनुमान है कि पंजाब में 3 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है लेकिन सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। रात के तापमान में गिरावट के चलते सर्दी बढ़ सकती है। ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

spot_img