पंजाब (TES): रेल मंत्रालय ने हिंदू आस्था में डूबे भक्तों के लिए कई ट्रेनें चलाकर उन्हें खास तोहफा दिया है। वहीं अब रेल मंत्रालय सिख धर्म के लोगों को तोहफा देने वाली है। बताया जा रहा है कि रेल विभाग सिख धर्म के सभी पवित्र तख्तों और गुरुद्वारों के दर्शनों के लिए विशेष गुरुकृपा यात्रा का संचालन करने वाली है।
इस खास अवसर पर होगी शुरुआत
इसके जरिए अब सिख धर्म के श्रद्धालु एक पैकेज लेकर आसानी से ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। बता दें, इसकी शुरुआत अप्रैल में बैसाखी के पावन दिन पर की जाएगी। इस पैकेज में 11 दिन और 10 रातों का सफर होगा। इस दौरान श्रद्धालु सिख धर्म के सबसे प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे।
इन तीर्थस्थलों के होंगे दर्शन
यहां आपको बता दें कि इस दौरान तीर्थयात्री आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और श्री हरिमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दर्शन कर पाएंगे।