Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestचलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, 4 को उतारा मौत...

चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, 4 को उतारा मौत के घाट

मुंबई: गुजरात से मुंबई जा रही ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलानी शुरु कर दी। आरपीएफ जवान ने ट्रेन के अंदर ही चार लोगों को गोलियों से भून दिया। जानकारी के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार सुबह महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, आरपीएफ के एक एएसआई समेत 3 यात्री शामिल है। गोलाबारी के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की थी लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रेलवे सुरक्षा बल ने कहा है कि जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12956) के अंदर गोलीबारी की घटना में एएसआई समेत चार लोगों के हताहत होने की खबर है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचित कर दिया गया है और बोगी को भी सील कर दिया गया है।

कहा जा रहा है कि आरोपी कांस्टेबल चेतन और उनके अधिकारी एएसआई टीकाराम के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते उसने गोलियां चला दी। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने आसपास के 3 यात्रियों पर भी गोली चला दी। डर के कारण कोच में सवार बाकी यात्री डरे-सहमे अपनी सीटों पर बैठे रहे।

spot_img