लुधियाना (TES): होली में भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग ने 4 अनाक्षित ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। वहीं होली पर उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ रहती है। बता दें, बीते दिन सोमवार को अमृतसर सुपरफास्ट स्पैशल एक्सप्रैस अमृतसर जिले से रवाना हुई। ये रेल विभाग की ओर से पहली ट्रेन गई। वहीं दूसरी ट्रेन पटना सुपरफास्ट स्पैशल एक्सप्रैल जम्मू तवी से रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
रेल विभाग का कहना है कि अमृतसर-जयनगर और अमृतसर से न्यू जलपाईगुडी के बीच ट्रेनें में भीड़ के कारण भी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अस्थाई तौर पर ठहरेंगी। RPF और GPR की ओर से व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किेए है। इसके साथ ही रेल विभाग के सभी अधिकारियोमं को अच्छे से ड्यूटी करने को कह दिया गया है।
बता दें, बीते दिन रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। स्पैशल ट्रेनें चलने के बावजूद भी अन्य सभी ट्रेनों में भीड़ दिखी। ऐसे में रेल विभाग की ओर से उठाए गए ये कदम यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद हैं। ऐसे में वे सभी रेल विभाग की तारीफ कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि ऐसे में अनाक्षित ट्रेनें चलने से उन्हें काफी राहत व सुविधा मिली है। वर्ना कई बार उन्हें वेटिंग करने में ही काफी समय चला जाता है। इसके बावजूद भी कई बार वे टिकट नहीं ले पाते हैं। वहीं रेल विभाग अब फैस्टिव सीजन को देखते हुए हर पर्व पर अनाक्षित ट्रेनें चलानी ही चाहिए।