Monday, December 1, 2025
HomeLatestरेल में सफर करने वाले सावधान, इन तारीखों में...

रेल में सफर करने वाले सावधान, इन तारीखों में रद्द होंगी ये ट्रेनें

फिरोजपुर(TES): रेल विभाग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि लखनऊ मंडल में चल रहे काम के कारण 20 फरवरी 2023 से 03 मार्च तक कई ट्रेनें रद्द होंगी। इनमें से करीब 9 ट्रेनें मंडल फिरोजपुर की होंगी।

जारी की सूचना के मुताबिक, लखनऊ-बाराबंकी सैक्शन पर मल्हौर यार्ड पर काम चल रहा है। इसकी वजह से गाड़ी नं 18103 टाटामूरी-अमृतसर एक्सप्रैस 1 मार्च को रद्द होगी। इसके अलावा 3 मार्च को गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटामूरी एक्सप्रैस रद्द की जाएगी।

आप किसी भी ट्रेन के बारे में जानकारी पाने के लिए ट्रेन हेल्पलाइन नं 139 पर कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा आप वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर भी ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं।

spot_img