Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsपढ़े, इस राज्य के पूर्व गृहमंत्री के ठिकानों पर...

पढ़े, इस राज्य के पूर्व गृहमंत्री के ठिकानों पर छापेमारी

नागपुर (Exclusive) महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री (former home minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)ने एक बार फिर से छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर के वड़वीरा गांव के पुराने घर पर छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में नागपुर में राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की दो संपत्तियों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी पीएमएलए के तहत की गई है।

अधिकारियों ने बताया है कि नागपुर के वड़वीरा गांव में अनिल देशमुख की पुश्तैनी जमीन और घर है, जहां ईडी की टीम ने छापेमारी की है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ईडी ने महाराष्‍ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की।

इसके तहत ईडी ने अनिल देशमुख, उनकी पत्नी आरती देशमुख और कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्रा. लि. की कुल 4.40 करोड़ रुपए की संपति जब्त की। जब्त की गई संपति में एक रेजिडेंशियल फ्लैट भी शामिल था। इस फ्लैट की कीमत लगभग 1.54 करोड़ रुपए थी।

spot_img