Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsइस बड़ी कंपनी के CEO के दफ्तर और आवास...

इस बड़ी कंपनी के CEO के दफ्तर और आवास पर पड़ी ED की रेड

नेशनल (TE): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि उनकी टीम ने शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनी बायजूस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर रेड मारी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजीटल डेटा मिल है, जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।

ईडी ने दिया बयान

वहीं ईडी ने एक बयान दिया है कि उनकी टीम ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत कुछ समय पहले ही तीन परिसरों, दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर रेड की है। जांच एजेंसी का कहना है कि इस दौरान उन्हें कई आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजीटल डेटा मिला है।

आगे एजेंसी ने कहा कि ये कार्रवाई उन्हें मिली कई शिकायतों के आधार पर ही हुई है। इसके अलावा एजेंसी ने कहा कि उन्होंने बायजूस के सीईओ को कई बार समन भेजे थे। मगर वे हर बार बचते रहे और ईडी के सामने नहीं आए।

बायजू कंपनी ने इतने करोड़ रुपए लिए

रेड दौरान ईडी एजेंसी को पता चला कि बायूज कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ ने 2011 से 2023 के समय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपए लिए थे। इसके अलावा कंपनी ने भी इन 2 सालों के समय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर अलग-अलग विदेशी प्राधिकारों को लगभग 9,754 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। ऐसे में इस रेड से एजेंसी को एक बड़ी सफलता मिली है।

 

spot_img