

जालंधर(TES): पंजाबी इंइस्ट्री के मशहूर गायक रणजीत बावा और कंवर ग्रेवाल के घर पर National Investigation Agency (NIA) की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार, कंवर ग्रेवाल के मोहाली के सेक्टर 104 में बने अपार्टमेंट में एनआईए ने रेड की। गायक कंवर ताज टावर के रहने वाले हैं। उनकी रिहायश को एनसीए ने सील कर दिया है।
सिद्दू मूसेवाले की मौत के बाद एनआईए की टीम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सवाल खड़े किए है। इस केस के सिलसिले नमें उन्होंने पहले अफसाना खान, जैनी जोहल, मनकीरत औलख, दिलप्रीत ढिल्लों जैसे कई सिंगरों से पूछताछ की। बात रेड पड़ने की करें तो इसके पीछे का कारण गायक का ग्रैंगस्ट्ररों के साथ लिंक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गैंगस्ट्रों के कहने पर ही गाना लिखा और गाया जाता है। इस केस को जल्दी से सॉल्व करने के लिए कई पंजाबी सिंगरों को नोटिस भी भेजा जा रहा है। इसके अलावा इस मुद्दे को किसान आंदोलन के साथ ही जोड़ा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस रेड में एनआईए की टीम के साथ इंकम टैक्स के लोग भी शामिल है।