जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में अचानक जी.एस.टी टीम की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया। खबरों के मुताबिक, जी.एस.टी. विभाग ने असिस्टेंट कमिश्नर अमन गुप्ता के नेतृत्व में लोहिया के मेन बाजार में रेड डाली। जी.एस.टी. विभाग ने दविंदरा क्लॉथ हाउस पर रेड करने के बाद सारा रिकॉर्ड, कंप्यूटर, बिल बुक के साथ सभी चीजोंं को कब्जे में ले लिया है।
विभाग के अधिकारी परमजीत ने बताया कि वह काफी लंबे समय से इस दुकान पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि इन्होंने काफी लंबे समय से टैक्स नहीं दिया है।