![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
जालंधर (Exclusive): जालंधर में इंटेलिजेंस तथा पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़ी रेड की है। पता चला है कि गढ़े के पास स्थित एसजीएल अस्पताल के पास जसबीर सिंह रोडे के घर रेड हुई है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पिछले दिनों अमृतसर में बरामद किए गए टिफिन बम के तार जालंधर से जुड़े पाए गए है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आज सुबह एक घर पर रेड कर रोडे के बेटे को गिरफ्तार किया है।
खबर मिली है कि अमृतसर में जो टिफिन बम मिला था, उनमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन्होंने जालंधर के इस युवक का नाम लिया था। फिलहाल पुलिस अफसरों ने अभी इस घटना की पुष्टि तो की है लेकिन पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। कुछ ही देर में डी.जी. पी. पंजाब की तरफ से इस संबंध में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
Read More
- 24 घंटे में वादे से मुकरा तालिबान, अफगानियों पर फायरिंग कर बरसाए कोड़े
- महिलाओं के टुकड़े कर कुत्तों को खिलाता तालिबान, मेरी आंखों में भी गोदा चाकू, जिंदा बची महिला की दर्दनाक कहानी
- एक बार फिर से बनेगा महागठबंधन? सोनिया गांधी का मास्टर स्ट्रोक
- पंजाब की सियासत में आया भूचाल, एक के बाद एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा