Saturday, February 8, 2025
Homeपंजाबफर्जी कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफाश, पंजाब से विदेशी...

फर्जी कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफाश, पंजाब से विदेशी लोगों को ऐसे जाता था ठगा

लुधियाना (TES): लोगों से पैसों की ठगी का मामला अक्सर देखने को मिलता रहता है। इसी बीच लुधियाना पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी कॉल सैंटर पर छापेमारी की है। कॉल सैंटर पर छापा मारकर वहां चल रहे काम का पर्दाफाश किया है। जानकारी से अनुसार, पुलिस ने करीब 13 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया है कि इस फर्जी कॉल सैंटर में विदेशी लोगों को फोन किया जाता था। वे विदेश में बैठे लोगों के अकाउंट से फर्जी मेल भेजकर उसने पैसे ठगते थे। अभी तक इस कॉल सैंटर में काम करते हुए पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच के बाद वहां से 13 कंप्यूटर और 8 मोबाइल बरामद किए है। इसके बाद पुलिस ने टैक्निकट टीमों को बुलाया, जो तुरंत ही जांच करने लगी।

 

spot_img