Thursday, May 22, 2025
HomeLatestRahul Gandhi का PM Modi पर हमला, कहा- युवा...

Rahul Gandhi का PM Modi पर हमला, कहा- युवा जय श्री राम का नारा लगाएं, भूखे मर जाएं

शाजापुर (EXClUSIVE): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनकी सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा, “पीएम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी केवल ‘जय श्री’ का जाप करे, भूखे रहो और मर जाओ।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने जाति आधारित जनगणना की भी वकालत की और कहा कि सर्वेक्षण करने से लोगों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा, “हमारी नीति बहुत स्पष्ट है – यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है जो केवल जाति आधारित जनगणना है… कांग्रेस ने केवल क्रांतिकारी काम किया है। चाहे हरित क्रांति हो, श्वेत क्रांति हो या डिजिटल, सभी क्रांतिकारी काम कांग्रेस ने किए हैं… लेकिन पीएम चाहते हैं कि हमारे युवा पूरे दिन अपने फोन से चिपके रहें, जय श्री राम का नारा लगाएं और भूख से मर जाओ।”

बता दें कि इससे पहले दिन में भाजपा ने मदुरै में पूर्व मंत्री ए राजा के भाषण को लेकर कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक के खिलाफ चौतरफा हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ए राजा की आलोचना करते हुए उन पर भारत के बाल्कनीकरण की वकालत करने और भगवान राम, मणिपुरियों और एक राष्ट्र के रूप में भारत के विचार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

spot_img