चंडीगढ़(Exclusive) अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह (Akal Takht Jathedar Harpreet Singh) ने 12 जुलाई को फरीदकोट में प्राथमिकी संख्या 128 में दर्ज चालान में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh) का नाम शामिल नहीं करने पर एसआईटी (SIT) को फटकार लगाई है। उन्होंने पूछा कि क्या अगले चुनाव में वोट बैंक पर नजर रखने वाले एक वर्ग को खुश करने के लिए ऐसा किया गया।
उन्होंने याद दिलाया कि प्राथमिकी संख्या 128 में डेरा प्रमुख के नाम का उल्लेख किया गया था। फिर चालान दाखिल करते समय उनका नाम कैसे हटा दिया गया। उन्होंने मांग की कि बेअदबी के मामलों में न्याय दिया जाना चाहिए और सिखों के लिए भावनात्मक मुद्दे पर राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं दिया गया तो वे इसे लेने में सक्षम हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में बनी SIT ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। गुरमीत सहित डेरे की राष्ट्रीय कमेटी में शामिल त्रुशोल कॉलोनी सिरसा के हर्ष धुरी, संदीप बरेटा व प्रदीप कलेर पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया था।