Thursday, July 24, 2025
HomeLatestदिल्ली शराब घोटाले में अपना नाम आने पर सांसद...

दिल्ली शराब घोटाले में अपना नाम आने पर सांसद राघव चड्ढा ने दी ये प्रतिक्रिया

नई दिल्ली (TE): कुछ समय पहले AAP सांसद राघव चड्ढा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई थी। बताया जा रहा था कि दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल दूसरी चार्जशीट में सांसद राघव चड्ढा का भी नाम था। मगर इस बात को नकारते हुए सांसद राघव ने अपना बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर इसका जवाब दिया है।

राघव चड्ढा ने किया ये ट्विट

उन्होंने ट्वीट किया है कि कुछ खबरों में उन्हें ईडी की ओर से आरोपी करार कर दिया है। खबरों के मुताबिक दिल्ली शराब घोटाले में उनका नाम भी शामिल है। मगर सांसद राघव ने इस बात को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि ये गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से ऐसी दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग से बचने और सफाई देने की अपील की है। आगे उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो तो उन्हें मजबूरन कानूनू कार्रवाई करनी पड़ेगी।

 

 

 

spot_img