Thursday, July 24, 2025
HomeLatestCM Kejriwal की गिरफ्तारी पर भड़के Raghav Chadha, कहा...

CM Kejriwal की गिरफ्तारी पर भड़के Raghav Chadha, कहा – विपक्ष की साजिश है…

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। आज उन्हें एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

वहीं, सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, “भारत अघोषित आपातकाल के अधीन है। हमारा लोकतंत्र आज गंभीर रूप से खतरे में है।”

उन्होंने आगे लिखा, “अरविंद केजरीवाल आगामी चुनावों से पहले गिरफ्तार होने वाले दूसरे लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित विपक्षी सीएम हैं। हम किस ओर जा रहे हैं?”

राघव चड्डा ने कहा, ” भारत ने एजेंसियों का इतना खुला दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा। यह कायरतापूर्ण कृत्य है और सबसे मजबूत विपक्षी आवाज को चुप कराने की एक घृणित साजिश है।”

बता दें कि कल शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम गुरुवार को केजरीवाल के आवास पर पहुंची। उनके आवास पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि AAP संयोजक दिल्ली उच्च न्यायालय से शराब नीति मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्राप्त करने में विफल रहे।

spot_img