

जालंधरः 26 अक्टूबर 2024 को जालंधर की रेचल गुप्ता (Rachel Gupta) ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (Miss Grand International) का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। लेकिन महज एक साल भी नहीं बीता और उनसे यह प्रतिष्ठित ताज वापस ले लिया गया है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि अब रेचल गुप्ता इस टाइटल की अधिकारिक प्रतिनिधि नहीं हैं।
रेचल ने खुद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यह निर्णय उन्होंने भारी मन से लिया है और जल्द ही एक वीडियो के ज़रिए अपने पूरे अनुभव और इस कठिन सफर के बारे में विस्तार से बताएंगी। रेचल ने इस इंडस्ट्री के ‘टॉक्सिक माहौल’ को इस फैसले की एक अहम वजह बताया है।
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन का बयान: इसलिए हुई कार्रवाई
वहीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन ने रेचल की बातों से अलग अपनी तरफ से सफाई दी है। संगठन के मुताबिक, रेचल को उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, संगठन की अनुमति के बिना बाहरी प्रोजेक्ट्स में भाग लेने और निर्धारित ग्वाटेमाला (Guatemala) यात्रा में शामिल न होने के कारण पद से हटाया गया है।
संगठन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू है और अब रेचल गुप्ता इस टाइटल का उपयोग नहीं कर सकेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में और क्या खुलासे होते हैं और असली सच्चाई क्या सामने आती है।