Wednesday, July 16, 2025
HomeLatestRechal Gupta ने ताज छिन जाने के बाद ऑर्गेनाइजेशन...

Rechal Gupta ने ताज छिन जाने के बाद ऑर्गेनाइजेशन पर लगाए गंभीर आरोप

Jalandhar: जालंधर की 20 वर्षीय मॉडल रेचल गुप्ता (Rechal Gupta), जिन्होंने अक्टूबर 2024 में बैंकॉक में आयोजित प्रतियोगिता में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल (Miss Grand International) का खिताब जीतकर इतिहास रचाया था, ने अब सबको चौंकाते हुए अपना ताज लौटाने का दावा किया है।

Rechal Gupta ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक 56 मिनट का वीडियो साझा करते हुए इस फैसले के पीछे की वजहें बताईं। वीडियो में रोते हुए उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों पर ज़हरीले माहौल, वादाखिलाफी और दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने गर्व और उम्मीदों के साथ की थी, लेकिन बाद के महीनों में उन्हें अनदेखा किया गया, सम्मान नहीं मिला, और चुप रहने को मजबूर किया गया। उनके अनुसार, संगठन का रवैया महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं था और वहां केवल पैसों की अहमियत थी।

“डोनेशन के बिना जीतना मुश्किल बताया गया”

रेचल ने यह भी खुलासा किया कि प्रतियोगिता में जीतने के लिए वोट खरीदने की संस्कृति है, जिसके लिए प्रतिभागियों से डोनेशन के नाम पर पैसे लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए वह जनता के समर्थन से आगे बढ़ीं और खिताब जीता।

शारीरिक टिप्पणियों का भी शिकार बनीं

अपने अनुभवों को साझा करते हुए रेचल ने यह भी बताया कि उन्हें शारीरिक बनावट को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। एक बार तो संगठन की तरफ से भेजे गए एक प्रतिनिधि ने उन्हें अलग-अलग जगह पिंच करते हुए कहा कि “यहां तुम्हें वजन घटाने की जरूरत है।”

“निर्णय कठिन था, पर ज़रूरी था”

रेचल का कहना है कि यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन खुद के आत्मसम्मान और मानसिक शांति के लिए यह ज़रूरी था। उन्होंने लिखा, “मैंने देश के प्रतिनिधित्व का सपना देखा था, लेकिन मुझे उस मंच पर वह सम्मान और सहयोग नहीं मिला जिसकी मुझे उम्मीद थी।”

spot_img