ऑस्ट्रिया (Exclusive) ऑस्ट्रिया में एक शख्स को टॉयलेट जाना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, पाइपों के जरिए एक अजगर सांप पड़ोसी के घर से आकर शख्स के टॉयलेट तक पहुंच गया। इससे अनजान शख्स रोज की तरह टॉयलेट गया और सीट पर बैठा लेकिन सांप ने उसे ऐसी जगह काटा कि पूरी जिंदगी याद रखेगा।
जानकारी के मुताबिक, मामला ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर का है। पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय यह शख्स सुबह 6 बजे के आसपास टॉयलेट गया। लेकिन टॉयलेट सीट पर बैठने के कुछ देर बाद ही उसे अहसास हुआ कि उसके प्राइवेट पार्ट पर किसी ने काटा है। जब उसने उठकर देखा तो सीट में करीब 5 फुट लंबा सांप था।
पुलिस ने बताया कि यह सांप 9 मीटर यानी 29 फीट तक बड़ा हो सकता है और संभवतः वह पड़ोसी के घर से नालियों के रास्ते पीड़ित शख्स के टॉइलेट तक जा पहुंचा।
इसके बाद रेप्टाइल एक्सपर्ट्स ने टॉइलेट से सांप को हटाया। वहीं, पीड़ित का अस्पताल में इलाज कराया गया।
दरअसल, पीड़ित शख्स के पड़ोस में एक 24 वर्षीय युवक रहता है जिसके पास 11 सांप हैं। पुलिस ने बताया कि ये सांप जहरीले नहीं हैं।