Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestNew Year 2023: घर पर लगाएं हनुमानजी के ऐसे...

New Year 2023: घर पर लगाएं हनुमानजी के ऐसे चित्र, दूर होंगे सभी संकट

जालंधर (TES): धार्मिक मान्यताओं अनुसार, हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवता हैं। कहा जाता है कि उनका नाम लेने से वे जीवन के सभी संकट हर लेते हैं। प्रभु श्रीराम के असीम भक्ति करने से हनुमान जी ने अष्टसिद्धियां और नवनिधियां हासिल की।

बता दें, ये वही अष्टसिद्धियां और नवनिधियां हैं जो कलयुग में हनुमान जी के भक्तों का कल्याण करती हैं। मान्यता है कि संकटमोचन हनुमान जी की भक्ति करने से सुख-समृद्धि व शांति मिलती है। वहीं नए साल में आप भी अपने घर पर हनुमान जी के कुछ चित्र लगाकर उनकी कृपा पा सकते हैं।

धार्मिक भावना बढ़ाने के लिए

परिवार के सदस्यों में धार्मिक भावना बढ़ाने के लिए श्रीराम की आराधना करते हुए हनुमान जी का चित्र लगाएं। ऐसा चित्र लगाने से परिवार के सदस्यों में एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावना भी बढ़ती है।

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए

अगर आपमें या घर के किसी सदस्य में आत्मविश्वास की कमी हैं तो घर पर एक में पर्वत उठाए हुए हनुमान जी का चित्र लगाएं। अक्सर बच्चे बात-बात पर डरते हैं व कइयों को निर्णय लेने में परेशानी आती है। ऐसे में आप उनके कमरे में ऐसा चित्र लगा सकते हैं।

प्रेम और विश्वास बढ़ाने के लिए

घर के ड्राइंग रूम में राम दरबार या राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र लगाएं। इससे परिवार के सदस्यों में आपसी विश्वास, प्रेम, एकता बढ़ती है।

नैगेटिवी दूर करने के लिए

घर की दक्षिण दिशा वाली दीवार पर बैठी मुद्रा में लाल रंग के हनुमान जी का चित्र लगाएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएगी। घर में सुख-शांति, समृद्धि का वास होगा।

सफलता पाने के लिए

जीवन में तरक्की, उत्साह पाने के लिए आकाश में उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाएं। बच्चों को पढ़ाई में आगे रहने व युवाओं को तरक्की के लिए अपने कमरे में ऐसा चित्र लगाना चाहिए।

विशेष कार्य में सफलता पाने के लिए

अगर आप किसी विशेष कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो लंका दहन करते हुए या राम-लक्ष्मण को अपने कंधे पर उठाए हुए हनुमान जी का चित्र लगाएं। मान्यता है कि ऐसा चित्र घर पर लगाने से कार्यों में आने वाली परेशानियां दूर होकर सफलता मिलती है।

 

 

 

spot_img