बठिंडा (TE): इस समय कनाडा देश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुहली गांव के दीपिंदर सिंह सिद्धू ने अपनी मेहनत से कनाडा में पुलिस विभाग में एक स्थान हासिल किया है। उनकी इस काबिलियत ने पूरे पंजाब का नाम रौशन किया है।
पीस अफसर हुए ज्वाइन
जानकारी के लिए बता दें कि दीपिंदर कनाडा पुलिस के जस्टिस विभाग में बतौर (पीस अफसर) प्रोटैक्टिव सर्विसज अफसर के रूप में तैनात हुए है। वे दिसंबर 2018 में कनाडा के शहर विनीपैन में पढ़ाई करने गए थे। वर्क परमिट पर रहते हुए दीपिंदर ने कैनेडियन पुलिस में शांति अधिकारी पदों के लिए आवेदन भरा था। अब उन्होंने पीस अफसर के रुप में ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।
माता-पिता ने कहीं ये बात
दीपिंदर सिंह की इस उपलब्धि से उनका परिवार व पूरा गांव बेहद खुश है। इस बारे में बात करते हुए दीपिंदर के पिता और नरदेव सिंह और मां सरनप्रीत कौर ने बताया कि उनके बेटे ने कई उम्मीदवारों को पीछे छोड़ कनाडा पुलिस के न्याय विभाग में सुरक्षा सेवा अधिकारी का पद प्राप्त किया है। उनके बेटे का सपना ही था कनाडा की सेना में भर्ती होना। उन्होंने अपनी लगन व मेहनत से इस पद को हासिल करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि दीपिंदर पढ़ाई के साथ जिम में भी मेहनत करता था। उसने पहली बार में ही इस पद की नौकरी प्राप्त की।
दीपिंदर सिंह ने कनाडा में आए युवाओं को कही यह बात
बता दें, इस समय दीपिंदर कनाडा के मैनिटोबा विधानसभा की सुरक्षा में नियुक्त हैं। वह कनाडा की सेना में शामिल होना चाहता है। वे कनाडा में आए अन्य पंजाबी युवाओं को फालतू बातों और सोशल मीडिया में समय खराब करने की सलाह देते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके सामने अच्छी उपलब्धि हासिल करने के कई अवसर है। ऐसे में वे कनाडा में अच्छी नौकरी पाकर अपने जिले व देश का नाम रोशन करें।