Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestपंजाब के कबड्डी कोच की गोली मार कर हत्या

पंजाब के कबड्डी कोच की गोली मार कर हत्या

मोगा  (TES): फिलीपींस की राजधानी मनीला में मोगा के एक कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंदरू (43) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव पाखरवाड़ के ग्रामीणों ने बताया कि गुरप्रीत करीब चार साल पहले रोजी-रोटी कमाने फिलीपींस गया था। कारोबार चलाने के अलावा वह मनीला में युवाओं को कबड्डी की कोचिंग भी देता था।

गुरप्रीत की हत्या उस समय की गई, जब वह काम से लौटने के बाद घर पहुंचे थे। गुरप्रीत सिंह को निकट से गोलियां मारी गई हैं।

ऐसी आशंका है कि गुरप्रीत सिंह की हत्या लूट के इरादे से की गई है, क्योंकि वह फाइनेंस के कारोबार से भी जुड़े थे। उनके पास अच्छी खासी नकदी थी।

गुरप्रीत सिंह की हत्या की खबर के बाद निहाल सिंह वाला उपमंडल के पाखरवाड़ गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर वापस लाए।

इससे पहले 14 मार्च 2022 को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह संधू उर्फ नंगल की जालंधर के मल्लियां खुर्द में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जहां वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

spot_img