Monday, July 7, 2025
HomeLatestइटली में पंजाब की बेटी ने रोशन किया नाम,...

इटली में पंजाब की बेटी ने रोशन किया नाम, किया ये बड़ा काम

पंजाब (TES): भारत से ज्यादातर लोग पढ़ने या बसने के विदेश जाते हैं। वहीं यहां से गए छात्र वहां पर जाकर ऐसे काम भी कर देते हैं जिससे देश का नाम रोशन हो सके। ऐसे में ही पंजाब की एक बेटी ने विदेश में भी देश का नाम रोशन कर दिया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के भंगाला गांव की प्रतिभाशाली बेटी मनरूप कौर ने इटली की नौसेना में शामिल हो गई है।

ऐसे में इस खुशबरी खबर को सुनकर उनके परिवार में खुशी की लहर गूंज उठी है। बता दें, मनरूप कौर के पिता भूपिंदर सिंह और मां जसविंदर कौर इटली के विसेंजा के निकट शहर चियानपो के निवासी है। वे अपनी बेटी की इस बड़ी कामयाबी से बेहद खुश है।

बता दें, मनरूप ने बीते साल इटली के रक्षा मंत्रालय द्वारा इतालवी नौसेना में शामिल होने के लिए जारी किए नौसैनिक पदों के लिए आवेदन कर दिया था। मनरूप ने लिखित परीक्षा में आए कठिन सवालों के जवाब लिखकर करीब 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इसे पास किया। इसके बाद उसने दैनिक अभ्यास करके शारीरिक परीक्षा में सभी परीक्षणों को सफलता से पास कर लिया। इसतरह देश की बेटी ने इतालवी नौसेना अधिकारी बनने वाले अपने सपने को पूरा कर दिखाया।

बता दें, मनरूप कौर ने इटली के सार्डिनिया राज्य में स्थित इतालवी नौसेना के मैडेलेना कोङ्क्षचग सैंटर में 5 सप्ताह का नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद वह मोनफाल्कोन (गोरिसिया) में इतालवी नौसेना के एक भाग के रूप में कार्यरत होकर अपनी सेवा प्रदान कर रही है।

मीडिया से खास बात करने पर मनरूप ने कहा कि उनके पेरेंट्स हमेशा से ही उसे इटली की नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने हर पड़ाव पर बेटी का साथ दिया। वहीं बेटी की इस सफलतापूर्वक जीत को हासिल करने पर उन्हें माता-पिता की खुशी का कोई ठिकानी नहीं है।

spot_img