Friday, May 23, 2025
HomeLatestपंजाब की बेटी ने विदेश में लहराया जीत का...

पंजाब की बेटी ने विदेश में लहराया जीत का झंडा, अपने नाम किया ये मुकाम

गुरदासपुर (TES): पंजाब के गुरदासपुर की बेटी ने विदेश में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता से पूरे पंजाब को गर्व महसूस हो रहा है। बता दें, गुरदासपुर के नजदीकी गांव भुल्लेचक्क की रहने जमपल मंजीत भगताना अमरीका में प्रथम सिख सहायक पुलिस का पद हासिल किया है। बेटी मंजीत की इस सफलता से उनके मां-बाप, परिवार व पूरे पंजाब को गर्व महसूस हो रहा है।

गांव में खुशी का माहौल

बेटी मंजीत की इस कामयाबी से उनके गांव में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। वहीं मंजीत के पिता कुलवंत सिंह का कहना है कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। उन्होंने 6 क्लास तक जालंधर के गुरू राम दास पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की थी। इसके बाद सन 1996 में उनका परिवार अमरीका में बस गया था। मंजीता ने आगे की पढ़ाई वहीं कि और 12वीं के बाद उसने न्यू हैवल यूनिवर्सिटी से कमर्शीयल लॉ चीफ तथा मास्टर लॉ की डिग्री हासिल की।

साल 2008 में पुलिस फोर्स में हुई भर्ती

आगे पिता कुलवंत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी मंजीत ने साल 2008 में अमरीका की पुलिस फोर्स ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद उसने कड़ी मेहनत व लगन से कोशिश की। आखिरकार उनका अमरीका में सहायक पुलिस चीफ बनने का सपना 24 मार्च 2023 को पूरा हो ही गया। ऐसे में उनकी इस सफलता से मंजीत का परिवार व गांव बेहद खुश है।

 

spot_img