टांडा उड़मुड़ (TES): पंजाब के टांडा की मेघा वैद ने विदेश में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। बता दें, मेघा ने लॉ सोसाइटी ऑफ ओंटारियो कनाडा द्वारा बैरिस्टर ऐट ला एंड सॉलिसिटर के रूप में लाइसेंस प्राप्त कर पंजाब का नाम रोशन किया है। ऐसे में वे अब कनाडा में वकील के रूप में कार्य करेगी।
टांडा के एक प्रतिष्ठित वैद परिवार की बेटी मेेघा
मेघा टांडा के एक प्रतिष्ठित वैद परिवार की बेटी है। वह स्व. मनोहर लाल वैद की पोती है। उनके माता-पिता का नाम स्व. शुक्ल देव वैद और सोनिया वैद है।
मेघा ने प्राप्त किए कई पुरस्कार
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब की इस बेटी ने कानूनी अध्ययन और राष्ट्रीय सैमीनारो दौरान कई पुरस्कार प्राप्त किए है। इसके बाद वे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ में उत्कृष्ट सेवाएं देने लगी थी। मगर इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा गई। जहां पर उन्होंने पढ़ाई दौरान कई पुरस्कार जीते हैं। वहीं अब कनाडा में बतौर वकील कार्यरत हो गई है।
वैद परिवार को मिल रही बधाइयां
इस अच्छी खबर को सुनकर नगर परिषद अध्यक्ष गुरसेवक मार्शल, राकेश बिट्टू, बलराज महेंद्रू आदि ने मेघा के परिवार को बधाई दी। उन्होंने का कि मेघा ने बैरिस्टर सॉलिसिटर बनकर लड़कियों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी मेघा भारत आएगी तब उन्हें टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब व अन्य संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जाएगा।