

लुधियाना Exclusive: पंजाब में एक बार फिर डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। महानगर में पिछले दो दिनों के दौरान डेंगू के 125 से अधिक मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक डेंगू के 997 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। चार हजार से अधिक मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इनमें 2500 मरीज जिले के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शहर के 128 मरीज उपचाराधीन हैं।
चार नवंबर को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के साथ सभी सिविल सर्जनों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीटिंग की गई। डेंगू की एडवाइजरी को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर द्वारा जारी किया गया।
निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि राज्य के सभी जिलों में एक सप्ताह तक ड्राई डे मुहिम चलाई जाए। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी होगी कि सभी सीनियर मैडीकल ऑफिसर्स व मैडीकल ऑफिसर जो जिला अस्पतालों, सब-डिविजनल अस्पतालों कम्युनिटी हैल्थ सैंटर, प्राइमरी हैल्थ सैंटर पर तेनात हैं, को राऊंड द क्लॉक डेंगू के मामलों की देखभाल करने के लिए कहा जाए।