जालंधर (TES): एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसके कारण 12 नौजवान लीबिया में फंस गए हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें से अधिकतर पंजाब के हैं। खबर के अनुसार 12 नौजवान जिसमें से 7 जिला रोपड़, एक मोगा, कपूरथला, हिमाचल और बिहार से एक-एक युवक वहां फंसे हुए हैं।
यह नौजवान लीबिया की एल.सी.सी. सीमेंट फैक्टरी बेंगाजी में है। वह एक फर्जी एजेंट की वजह से वहां फंसे हुए हैं।
बता दें कि श्री आनंदपुर साहिब के निकटवर्ती गांव लंग मजारी के 5 युवकों सहित कुल 12 युवक एक ठग एजैंट द्वारा ठगे जाने के बाद लीबिया में नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं और उनके परिजन अब सरकार और प्रशासन से उनकी वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं।
लीबिया में फंसे उन युवकों के परिजनों ने शनिवार को मजारी गांव में पत्रकारों से बात की और अपने जवान बेटों के दर्द की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक एजैंट के झांसे में आकर उनके बेटे सुनहरे भविष्य की तलाश में दुबई पहुंचे और दुबई से इन युवकों को एजैंट ने लीबिया भेजा।
परिजनों ने बताया कि उन 12 युवकों का लीबिया में काफी बुरा हाल है, उन्हें खाना-पानी नहीं दिया जा रहा और उनसे मारपीट भी की जा रही है।इस अवसर पर जब उन युवकों से फोन पर बात की गई तो उन्होंने आपबीती सुनाते हुए केंद्र व राज्य सरकारों से अपील की कि उन्हें शीघ्र भारत वापस बुला लिया जाए। पंजाब कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी सांझी की है।