Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestपंजाबी महिला को हुआ पाकिस्तानी युवक से प्यार, पाठी...

पंजाबी महिला को हुआ पाकिस्तानी युवक से प्यार, पाठी पति ने खोली पोल

अमृतसर (Exclusive): गुरुओं की धरती अमृतसर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक पाठी की पत्नी को पाकिस्तानी लड़के से प्यार हो गया, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को एक एक नंबर से फोन आता है लेकिन उसका पाठी पति इसपर गुस्सा होकर फोन खींच लेता है और उसे जमीन पर फेंककर तोड़ देता है।

गुरु रामदास नगर के रहने वाले अखंड पाठी जगदीपक सिंह ने बताया कि साल 2007 में कुलविंदर कौर से उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद उनके 3 बेटे हुए। करीब एक महीने पहले कुलविंदर कौर की मुलाकात पाकिस्तानी शख्स से हुई और दोनों व्हाट्सएप पर चैट करने लगे। जब मुझे दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो मैं हैरान रह गया।

कुलविंदर कौर प्यार में इतनी अंधी हो गई है कि उसे अपना पति व बच्चे भी दिखाई नहीं देते। कुलविंदर ने घर में होने वाले झगड़ों के बारे में भी उस शख्स को बताया, जिसकी वजह से वो उसे सबकुछ छोड़कर उसके पास आने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। अब वह अपने फेसबुक फ्रैंड के पास पाकिस्तान जाना चाहती है लेकिन पुलिस प्रशासन उसकी बात नहीं सुन रहा। उन्होंने कहा कि अगर कल उनकी पत्नी पाकिस्तान चली जाता हैं तो भारतीय एजेंसियों और पुलिस उन्हें परेशान ना करें क्योंकि वह पूरी तरह असहाय हैं।

पत्नी बोली-फेसबुक वाला व्यक्ति मेरा दोस्त नहीं बल्कि भाई
वहीं, जब कुलविंदर से इस बारे में पूछा गया तो उसने फेसबुक वाले व्यक्ति को दोस्त नहीं बल्कि भाई बताया। उन्होंने कहा कि वह मेरा भाई है, जिससे मैं दुख-सुख की बातें करती हूं। इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ भी नहीं है।

spot_img