Monday, December 23, 2024
HomeLatestये Punjabi Singer होगा आज कोर्ट में पेश, पढ़ें...

ये Punjabi Singer होगा आज कोर्ट में पेश, पढ़ें मामला

Mohali (Exclusive): करीब 6 साल पुराने मामले में पंजाबी गायक और अभिनेता Gippy Grewal की मंगलवार को मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर अदालत द्वारा उन्हें हाजिर होने और 5,000 रुपये का जमानती बांड भरने के लिए भी कहा गया था। यह मामला  31 मई 2018 का है।

शाम 4 बजे गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इसमें लिखा गया था कि यह संदेश जबरन वसूली की मांग के लिए भेजा गया था। आप बात करों, नहीं तो आपकी हालत परमीश वर्मा और चमकीला जैसी हो जाएगी। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी।        

गिप्पी ग्रेवाल की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उस मामले में गिप्पी ग्रेवाल को गवाही देने के लिए बुलाया जा रहा है पर  गिप्पी अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं। गायक को सबसे पहले मोहाली जिला अदालत ने 4 जुलाई को वारंट जारी किया था। उसे 10 जुलाई को अदालत में पेश होने का भी आदेश दिया गया है पर पंजाब में न होने के कारण वह अदालत में पेश नहीं हो सके।

हालांकि अदालत का मानना ​​है कि गिप्पी ग्रेवाल इस मामले में शिकायतकर्ता हैं और उनकी गवाही जरूरी है। ऐसे में उनका कोर्ट में पेश होना जरूरी है। 

spot_img