

पंजाब (Exclusive): मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा आवास स्थान में हाल ही में हुई फायरिंग से सनसनी मच गई थी। वहीं, फायरिंग के बाद सिंगर का बयान सामने आया है।
गिप्पी ग्रेवाल ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं। साथ ही उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस की पोस्ट पर हैरानी जताई और बताया कि हमलावरों ने उनके घर में 4 गोलियां चलाई, जो उनकी गाड़ी और गैरेज पर लगी। हालांकि फायरिंग में जानी नुकसान नहीं हुआ क्योंकि हमले के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था।
गिप्पी ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनकी आज तक लॉरेंस बिश्नोई से बात नहीं हुई और न ही वो उन्हें वह जानते है। साथ ही गिप्पी ने सलमान खान के साथ दोस्ती का इंकार किया। उन्होंने कहा कि सलमान खान से उनकी मुलाकात बिग बॉस के दौरान हुई थी। गौरतलब है कि बता दें कि गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा, वैंकुवर स्थित व्हाइट रॉक एरिया के बंगले पर शनिवार को गोलियां चलाई गई।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी जिम्मेदारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस घटना की जिम्मेदारी ली। गैंगस्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ”सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोले अब बचाए तम्हें तेरा भाई और ये मैसेज सलमान खान को भी है कि, तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी मदद करेगा, कोई नहीं बचा सकता तुम्हें, सिद्धू मूसेवाला की मौत पर बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग की थी तुमने, तुम्हें सब पता है कि वह कितना अहंकारी व्यक्ति था और किन आपराधिक लोगों के संपर्क में था।”
गैंगस्टर ने लिखा, ”जब तक विक्की जब तक मिड्डूखेड़ा जी रहा था, तब तक तू उसके आगे-पीछे घूमता रहा, बाद में तू सिद्धू के लिए और भी दुखी हो गया। तू भी रडार पर आ गया हैं, अब मैं तूम्हें बता दूं, अभी तो मैंने तूझे ट्रेलर दिखाया है, फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। किसी भी देश में भाग जाओ, याद रखो मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, उसे जहां चाहे वहां आ जाना है।”