Thursday, October 16, 2025
HomeLatestसिद्धू मूसेवाले के पिता से मिलने पहुंचे पंजाबी गायक...

सिद्धू मूसेवाले के पिता से मिलने पहुंचे पंजाबी गायक ऐली मांगत (see photos)

पंजाब (TES): पंजाबी गायक ऐली मांगट दिवंगत गायक हाल ही में मूसा गांव गए। वे वहां सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने गए थे। गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मिले। इसकी एक तस्वीर और वीडियो गायक ने अनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली।

अपने साथियों के साथ पहुंचे थे

गायक ऐली मांगट ने अपने कुछ साथियों के साथ पिता बलकौर से मिलने उनकी हवेली गए थे। उन्होंने उनके साथ बैठकर कुछ वक्त बीताया। इसके साथ ही बेटे की मौत पर शोक जताते हुए उन्हें सात्वंता दी। शेयर की स्टोरी में सिद्धू की हवेली दिखाई दे रही थी।

2 महीने पहले मनाई जाएगी बरसी

बता दें, दिवंगत गायक सिद्धू की बरसी 29 मई की जगह 2 महीने पहले 19 मार्च को होगी। इसकी जानकारी खुद उनको पिता ने दी थी। मई में अधिक गर्मी होने के कारण उन्होंने ऐसा फैसला लिया है। इसके साथ ही गायक की बरसी का समारोह मानसा अनाज मंडी में होने का ऐलान किया है।

spot_img