Thursday, October 16, 2025
HomeLatestअमृतसर कोर्ट पहुंची पंजाबी एक्ट्रेस Neeru Bajwa, मांगी माफी,...

अमृतसर कोर्ट पहुंची पंजाबी एक्ट्रेस Neeru Bajwa, मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

अमृतसर (EXClUSIVE): पिछले साल रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘बूहे बारियां’ लगातार विवादों में बनी हुई है, जिसके चलते पॉलीवुड एक्ट्रेस नीरु बाजवा की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

दरअसल, फिल्म के कुछ शब्दों को लेकर वाल्मिकी समुदाय ने सख्त आपत्ति जताई गई थी। हालांकि, फिल्म से जुड़े कलाकारों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी।

इसी के चलते नीरु बाजवा सहित फिल्म लेखक जगदीप वड़िंग को आज अमृतसर कोर्ट में पेश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट से माफी मांग ली है और इससे पहले वह सोशल मीडिया पर भी माफी मांग चुके हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस व फिल्म लेखक इससे पहले राम तीर्थ मंदिर जाकर भी माफी मांग चुके है। जगदीप वड़िंग ने कहा कि हम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे।

गौरतलब है कि पंजाबी फिल्म ‘बूहे बारियां’ में ऊंची-नीची जाति के किरदार दिखाए गए हैं। फिल्म में फूलन देवी को भी गलत तरीके से दिखाया गया है। नेताओं का कहना है कि हमारे बच्चों पर ऐसी फिल्मों का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

spot_img